एक बार किसी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाए तो आदमी को पसीने छूटने लगते हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात आसपास के लोग भी व्यक्ति के साथ थोड़ा अजीब व्यवहार करने लगते हैं.
कुछ लोग ऐसे भी हुए हैं जिन्हें एक से ज्यादा बार संक्रमण का सामना करना पड़ा है. डॉक्टर्स ने यह दावा भी किया है कि कोरोनावायरस का व्यक्ति के जहन में खौफ बीमारी से ज्यादा खतरनाक है. लेकिन क्या हो जब एक ही व्यक्ति की 78 बार कोरोना वायरस टेस्टिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आए ?
ऐसे व्यक्ति की क्या मनो:स्थिति होगी ? उसके शरीर पर कितना दुष्प्रभाव पड़ेगा? निश्चित रूप से यह काफी गंभीर समस्या है और इस समस्या को कई महीनों से झेल रहा है तुर्की का रहने वाला एक शख्स.
दरअसल हम बात करने जा रहे हैं तुर्की के रहने वाले मुजफ्फर कायासन की जो कुल 14 महीनों में अब तक 78 बार कोरोना पॉजिटिव आ चुका है. मुजफ्फर को पहले ही स्वास्थ्य में काफी समस्या रहती थी क्योंकि उन्हें ल्युकेमिया ( एक प्रकार का कैंसर) है. पहली बार मुजफ्फर की कोरोनावायरस की रिपोर्ट नवंबर 2020 में पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से यह लगातार पॉजिटिव आ रही है.
नवंबर 2020 के पश्चात मुजफ्फर को अब तक कई बार अस्पताल में भर्ती भी कराया जा चुका है. उन्हें लगातार 9 महीने तक अस्पताल में भर्ती भी किया गया था जिसके बाद रिकवर ना कर पाने की स्थिति में उन्हें 5 महीने के लिए अकेले क्वारंटाइन कर दिया गया था. अब लगभग 14 महीने से मुजफ्फर अपने परिवार से दूर रह रहे हैं. उन्हें अब तक वैक्सीन भी नहीं लगी है क्योंकि नेगेटिव ना आने की स्थिति में वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती.
बाहर की दुनिया से भी उनका ना के बराबर तालुकात बचा है. डॉक्टर्स की टीम ने भी मुजफ्फर पर कड़ी नजर बनाई हुई है क्योंकि उनका कहना है कि लंबे समय तक पॉजिटिव रहने के कारण यह किसी नए वेरिएंट को भी जन्म दे सकता है.
मुजफ्फर का कहना है कि वह अब तक केवल गोलियों के सहारे ही जिंदा बच पाए हैं. मजाकिया अंदाज में उन्होंने यह भी कहा कि यह कोविड का फीमेल वर्जन है और मुझसे काफी ऑब्सेस्ड हो गया है इसलिए मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा है.