बर्गर, पिज़्ज़ा, सैंडविच का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आने लगता है. बच्चे तो बच्चे बड़े भी हमेशा यह सब खाने के लिए लालायित रहते हैं. आज फास्ट फूड की परिभाषा इन से भी कई आगे चली गई है क्योंकि आज बाजार में हजारों तरह के स्वादु भोजन उपलब्ध है.
बच्चों को यह सब काफी पसंद होता है वही घर के बड़े बुड्ढों को इन सब का नाम लेते ही गुस्सा चढ़ जाता है. अधिकतर तो बुजुर्ग ऐसे होते हैं जो इनका नाम लेते ही ऐसे रिएक्शन करते हैं जैसे यह कोई दूसरे ग्रह से आई हुई चीज है. क्योंकि ज्यादातर ऐसा ही देखा गया है कि घर के बड़े मुद्दों को इनके नाम विचारों की कोई खास जानकारी नहीं होती.
साथ ही उन्हें साधारण अपना भारतीय देसी भोजन पसंद आता है ना कि यह सब तले भूने फास्ट फूड. लेकिन अब इन सभी खानपानों को भारतीय परिवारों ने अपना एक अंग बना लिया है तो हर कोई चाहता है कि एक बार इन्हें चखा जाए. अब तो वही बात हो गई मियां खाए वह भी पछताए और जो ना खाए वह भी पछताए.
अब कुछ बुजुर्ग भी चाहते हैं कि जीवन में इतना साधारण खाने के बाद अब जरा आजकल के फेवरेट पिज़्ज़ा को भी चख लिया जाए. चाहे बच्चे हों या बूढ़े हो जिस व्यक्ति ने इनको पहली बार खाया और देखा हो उनके चेहरे पर इन को लेकर एक अलग ही तरह की एक्साइटमेंट और खुशी रहती है. उनकी खुशी की झलक को उनके चेहरे पर साफ ही देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
जैसे कि इन नानी जी को ही ले लीजिए. इन्होंने जब पहली बार पिज्जा अपने मुंह में रखा तो ऐसी मुस्कुराहट छाई कि सोशल मीडिया को इन्होंने अपना दीवाना बना लिया. नानी जी का यह फर्स्ट टाइम पिज़्ज़ा एक्सपेरिमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.
इस क्यूट से वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले नानी अम्मा को पिज़्ज़ा एक स्लाइस दिया जाता है. सामान्य तौर पर वह भी पहले थोड़ा ना नूकुर करती है लेकिन बाद में वह पिज़्ज़ा अपने हाथ में ले लेती है.
बाद में जब वह पिज़्ज़ा टेस्ट करती है तो उनके चेहरे के एक्सप्रेशन ही बदल जाते हैं. वह हंसते हुए ऐसे एक्सप्रेशन देती है जिसके आगे सोशल मीडिया पर लाखों लोग दीवाने हो गए. उनके इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया और शेयर किया.