सास और बहू चाहे कितनी ही अच्छी क्यों ना हो उनका रिश्ता जरा तीखा और खट्टा मीठा होता है. हमेशा से देखा गया है कि सास और बहू का रिश्ता जरा सा कॉम्प्लिकेटेड होता है और उन में हल्की अनबन चलती रहती है.
हालांकि बदलते जमाने के साथ सास बहू का रिश्ता भी जरा बदला है और अब ऐसा देखा गया है कि सास और बहू में मां बेटी की तरह रहने भी लगी है. लेकिन फिर भी कुछ बातें ऐसी है जो बहू सास को ना बताएं तो ही अच्छा है ! इसीलिए आपको भी इन कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए–
1– अपनी सास को यह एहसास कभी मत होने दीजिए कि आप उनके बेटे को ज्यादा प्यार करती हैं और ज्यादा समझती है. यह बात भले ही सच हो सकती है लेकिन अगर आप अपनी सासु मां को यह चीज फील नहीं करवाती है तो वह पॉजिटिव फील करती है. साथ ही वह इस बात के लिए भी निश्चिंत होती है कि उनका बेटे के सबसे करीब वह खुद ही है.
2– अगर आप की सासु मां आपको कुछ गिफ्ट देती है तो आप उसकी बुराई मत कीजिए. ऐसी संभावना है कि सासु मां की दी हुई कोई चीज आपको शायद ही पसंद आए लेकिन फिर भी आप इस बारे में शिकायत ना करें तो उन्हें बेहद अच्छा लगेगा. यह आपके रिश्ते को बेहद मजबूत करेगा.
3– अगर वह किसी काम में आपको सलाह देती है तो आप उसे प्यार से सुन लीजिए. आप उस वक्त के लिए उनकी हां में हां भर लीजिए ताकि उन्हें अच्छा लगे भले ही आपको वह सलाह पसंद नहीं आ रही हो.
4– किसी भी लड़की के लिए अपने मां बाप से बढ़कर सास ससुर शायद नहीं हो सकते. लेकिन शादी के बाद हर किसी के चार माता-पिता हो जाते हैं. ऐसे में अपनी सास को इस बात का एहसास मत होने दीजिए कि आपके माता पिता आपके सास ससुर से बढ़कर हैं. यह आपको अपने सास-ससुर के साथ रहने में सहजता दिलाएगा और बेचैनी की स्थिति में भी आपको अकेला फील नहीं होगा.
5– आप अपने पति और अपनी पर्सनल लाइफ को कभी सास ससुर के साथ शेयर मत कीजिए. सास ससुर का अपने बेटे के प्रति एक अलग नजरिया होता है और वह संभवत उसी का पक्ष लेंगे. यदि आप दोनों के बीच में कोई बड़ी समस्या चल रही है तो जाहिर है कि यह सब के बीच ही लानी पड़ेगी लेकिन अगर ऐसी कोई बात है जिससे आप दोनों पति-पत्नी खुद सॉल्व कर सकते हैं तो कोशिश कीजिए कि उसे अपनी सास के सामने पेश ना करें.
इसके अलावा यदि आप अपने ससुराल में हंसमुख बर्ताव करते हैं भले ही आप ज्यादा मेहनत भरे काम नहीं कर सकते तो यह आपके लिए बेहद अच्छा हो सकता है. कहने का आशय यह है कि किसी भी व्यक्ति का हंसमुख बर्ताव दूसरे के दिल में व्यक्तित्व की गहरी छाप छोड़ता है.