बॉलीवुड में अपनी सबसे विशिष्ट पहचान रखने वाली माधुरी दीक्षित की एक्टिंग और डांस का हर कोई दीवाना है. ना केवल डांस और एक्टिंग बल्कि माधुरी की खूबसूरती भी लोगों को घायल कर देती है. आज माधुरी 54 वर्ष की हो चुकी है लेकिन देखने में वह केवल 25-30 बरस की ही लगती है.
90 के दशक में एक के बाद एक सुपर हिट फिल्में देने के कारण माधुरी ने अपनी एक तरफा फैन फॉलोइंग बना ली थी. ऐसे में बॉलीवुड जगत के बड़े बड़े सितारे माधुरी दीक्षित से शादी करना चाहते थे. ना केवल बॉलीवुड के सितारे बल्कि बड़े बड़े बिजनेसमैन भी माधुरी दीक्षित पर अपना दिल लुटा देते थे. लेकिन साल 1999 में माधुरी दीक्षित ने सभी का दिल तोड़ते हुए हमेशा के लिए डॉक्टर श्रीराम नेने से सात फेरे ले लिए. शादी के बाद माधुरी दीक्षित भारत के बजाय यूएस में जाकर रहने लगी जहां उनके पति रहा करते थे.
अपनी शादी के बाद ही माधुरी दीक्षित ने फिल्मों में अपनी भूमिका थोड़ी कम कर दी थी. उन्होंने ना के बराबर प्रोजेक्ट्स पर काम किया. लेकिन उसके कुछ ही वर्षों बाद माधुरी दीक्षित एक बार फिर भारत लौट आई और उनके पति और बच्चे भी यहीं आकर रहने लगे. भारत आने के बाद इस एक्ट्रेस ने फिर से फिल्मी दुनिया में एक्टिव होना शुरू कर दिया.
अपनी इसी यात्रा के बारे में माधुरी दीक्षित ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि शादी के बाद अमेरिका में जाने के बाद कैसे उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी? माधुरी ने ऐसी कई बातें बताइए जिसे दूसरी शादीशुदा महिलाएं भी यकीनन आसानी से रिलेट कर सकती है.
इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दूसरे देश में बस जाने के कारण उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. अदाकारा ने बताया कि मैं हमेशा एक सुरक्षित परिवेश में पली बढ़ी थी और मेरे पेरेंट्स हमेशा मेरे साथ रहते थे. यहां तक कि कई बार तो शूटिंग के दौरान भी. लेकिन उनकी शादी हुई तो उन्होंने खुद के फैसले लेने शुरू कर दिए.
View this post on Instagram
यूएस में बसने के बाद उन्होंने जिंदगी से जुड़ी कई अहम चीजें सीखी. जब वह भारत में रहा करती थी तो उनके पास हमेशा 20 लोग रहते थे जो उन्हें लेकर हमेशा परेशान रहते थे. एक्ट्रेस ने इस बारे में आगे कहा कि कैसे यूएस में उन्हें सारे काम खुद करने होते थे? उन्होंने बच्चों को पालने से लेकर अपना हर काम खुद किया.
हालांकि अमेरिका में रहते हुए भी वह आत्म निर्भर थी लेकिन फिर भी उन्होंने एक सामान्य स्त्री के जनजीवन के कटु अनुभव को सहा. विवाह के बाद हर महिला को सभी चीजें अकेले संभालनी होती है और घर की जिम्मेदारियां उनके कंधे पर आ जाती है. लेकिन एक मशहूर अदाकारा होते हुए भी माधुरी दीक्षित ने भी उसी संघर्ष को सहन किया. लेकिन फिर भी उन्होंने कभी अपनी जिम्मेदारियों से कदम पीछे नहीं हटाए और बखूबी अपने दोनों बेटों का पालन पोषण किया.