बॉलीवुड के यंगस्टर बॉय रूप में जाने जाने वाले अनिल कपूर अब 65 वर्ष के हो चले हैं. लेकिन उन्हें देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा लगा सकता है? शायद बिल्कुल नहीं.
अनिल कपूर आज भी इतने फिट और जवान दिखते हैं मानो उनकी उम्र कोई 30 या 35 वर्ष रही हो. बॉलीवुड के दिग्गज माने जाने वाले अनिल कपूर हैंडसम तो है ही इसके साथ ही वह बेहद टैलेंटेड भी है.
अगर बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने ज्यादा किसी का इंतजार किए बगैर ही अपने करियर के शुरुआती दौर में ही 1984 में सुनीता कपूर से शादी कर ली थी.
अनिल कपूर ने अब तक 100 से ज्यादा फिल्में की है जिनमें से ज्यादातर सुपरहिट रही है. 1979 में अपने बॉलीवुड डेब्यु के बाद आज तक अनिल कपूर बॉलीवुड में सक्रिय हैं.
अनिल कपूर की शादी आज तक खुशहाल बरकरार हैं और उनके तीन बच्चे हैं. जिनके नाम सोनम कपूर, रेहा कपूर और हर्षवर्धन कपूर है.
साल 1984 में है अनिल कपूर की फिल्म मशाल रिलीज हुई थी. अनिल कपूर के कैरियर का शुरुआती दौर था और उनके पास कोई खास बड़े प्रोजेक्ट नहीं थे इसीलिए मशाल से उन्हें काफी उम्मीदें थी.
फिल्म के तुरंत बाद ही उन्होंने शादी का फैसला लिया तब अनिल कपूर के दोस्तों ने कहा कि वह अगर इस समय शादी करते हैं तो उनका करियर बर्बाद हो सकता है.
इसी बात की वजह से अनिल कपूर ने एक बार नहीं बल्कि दो बार अपनी शादी टाल दी थी. हालांकि बाद में 19 मई 1984 को दोनों ने शादी कर ली थी