सोशल मीडिया पर हर दिन कंफ्यूज करने वाली हजारों तस्वीरें वायरल होती है. जिनमें कभी-कभी आपको किसी तस्वीर को देखकर किसी सवाल का जवाब देना होता है या किसी पजल में से कोई तस्वीर ढूंढनी होती है.
कई बार तो आपको कुछ ऐसी संस्थाएं भी दे दी जाती है जिन के बाद आपको बताना होता है की श्रंखला में अगली संख्या कौन सी आएगी? वायरल होने वाले सभी पजल काफी इंटरेस्टिंग होते हैं क्योंकि इनसे हमें कहीं ना कहीं हमारे दिमाग की क्षमता का पता चलता है. हम यह बात जान पाते हैं कि वास्तव में हम थोड़े बहुत अकलमंद है कि नहीं!
आपके इंटरेस्ट के लिए सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर वायरल हो रही है जो थोड़ी हटके है. यह तस्वीर आपका दिमाग पका सकती है और ऐसा भी हो सकता है कि कोशिश करने के बावजूद भी आप इसका सही उत्तर ना दे सके.
गौर कीजिए वायरल तस्वीर पर जरा ! इस तस्वीर को देखने के बाद आप को ऐसा लगेगा कि इसमें कई घोड़े मौजूद है. ज्यादातर को यही लगता है कि इसमें कई सारे घोड़े हैं लेकिन सच्चाई थोड़ी अलग है. जानकारी आपको बाद में देंगे लेकिन पहले आप बताइए कि इस तस्वीर में जानवर कौन सा है?
View this post on Instagram
यह पॉपुलर फोटोग्राफ ध्यान से देखें तो आपको पता चलेगा कि इसमें एक भी घोड़ा नहीं है. इसमें कई सारे जेबरा है, वास्तव में अगर आप ठीक से देखें तो जो आपको दिखाई दे रहा है वह तो केवल जेब्रा की छाया है. गौर से देखिए इस तस्वीर को तो आप पाएंगे कि छाया की लंबवत दिशा में कुछ जेब्रा चल रहे हैं. क्यों खा गए ना धोखा !
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोटो को फेमस वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी Beverly Joubert ने खींचा था. उन्होंने इस तस्वीर को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2018 में शेयर किया था लेकिन इसकी यूनिकनेस के कारण यह तस्वीर आज तक लोगों को कंफ्यूज करती आई है.