कहा जाता है मां और बच्चे का रिश्ता इस दुनिया का सबसे अनूठा और प्रेम भरा है. जन्म दात्री माता के लिए अपने बच्चे से बढ़कर कुछ नहीं होता वहां बच्चे के लिए भी उसकी मां सब कुछ होती है. जब बच्चा बड़ा हो जाए तब वह भले ही अपनी मां से अलग होने जैसा कदम उठा ले लेकिन जब वह छोटा होता है तब उसका मां के बगैर रहना लगभग असंभव होता है.
कहा जाता है छोटे बच्चे को अपनी मां की खुशबू से ही उसको पहचान लेते हैं. हालांकि छोटे बच्चे में इतनी समझ नहीं होती लेकिन फिर भी वह अपनी मां के बगैर नहीं रह सकता. मां की ममता से भरा हुआ एक क्यूट वीडियो इसी भाव से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मां और बच्चे का जुड़ाव देखा जा सकता है. यूं तो सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों वीडियो वायरल होते हैं लेकिन यह वीडियो देख कर आपका दिल भी खुश हो जाएगा.
इस बार वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में घूंघट लिए कई महिलाएं पीली साड़ी पहने हुए नजर आ रही है. घुंघट में किसी का भी चेहरा नजर नहीं आता. तभी एक क्यूट सा बच्चा कमरे में आता है और अपनी मां को खोजने लगता है.
शायद सभी महिलाओं ने बच्चे को कंफ्यूज करने के लिए एक रंग की साड़ी पहन रखी है और ऊपर से घुंघट निकाल लिया ताकि टेस्ट किया जा सके कि बच्चा अपनी मां को पहचान सकता है या नहीं! योजना के मुताबिक बच्चा पहले तो काफी कन्फ्यूज हो जाता है और इधर-उधर घूमता है.
View this post on Instagram
एक महिला की गोद में जाता है लेकिन तुरंत ही उससे दूर हट जाता है फिर वह दूसरी महिला के पास जाता है फिर उसे ऐसा लगता है कि शायद यह उसकी मां हो सकती है लेकिन बच्चा फिर दूर हट जाता है. आ’खिरकार बहुत घूमते घूमते अपनी मां को पहचान लेता है और उसकी गोद में जा बैठता है.
अंततः यह बात सिद्ध हो जाती है कि चाहे स्वरूप ना दिखे लेकिन सुगंध से ही बच्चा अपनी मां को पहचान सकता है. यह क्यूट वीडियो मां और बच्चे के प्रकार के संबंध को दर्शाता है. साथ ही यह भी बताता है कि एक मां और बच्चा कभी दूसरे से अलग नहीं रह सकते. सोशल मीडिया पर अब तक इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है और खूब पसंद किया है. आप भी देखें इस वायरल वीडियो को.