हम सभी कभी ना कभी तो बिग बाजार में गए हैं. बिग बाजार के मॉल लगभग पूरे भारत में काफी पॉपुलर है और कई छोटे-मोटे शहरों में उपलब्ध हैं. लेकिन अगली बार जब आप सामान लेने जाए तो शायद आपको अपने बिग बाजार का नाम ना दिखे.
इसलिए क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसका नाम बदलने की पूरी तैयारी कर ली है और हो सकता है कि किसी भी वक्त बिग बाजार का नया नाम बैनर पर चिपका दिया जाए. इसलिए क्योंकि उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में कुछ ही समय पहले बिग बाजार का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया और अब वह इसका नाम बदलने जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि रिलायंस रिटेल अब उन सभी जगहों पर अपना नया रिटेल स्टोर खोलने जा रही है जहां वर्तमान का बिग बाजार स्थित है. रिलायंस रिटेल मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल सेक्टर की कंपनी है और यह रिलायंस ट्रेंड्स, रिलायंस फ्रेश, रिलायंस डिजिटल और रिटेल स्टोर से पहले ही ऑपरेट करती है.
क्या होगा नया नाम ?
बताया जा रहा है कि बिग बाजार के सभी स्टार पर खुलने वाले नए शो का नाम अब स्मार्ट बाजार ( Smart Bazaar)होगा. रिलायंस रिटेल 950 जगहों पर यह स्टोर खोलने की योजना बना रहा है और यह सभी लोकेशन कंपनी ने फ्यूचर ग्रुप से अपने नियंत्रण में ले ली है.
खबरों के मुताबिक कुछ ही समय में इनमें से लगभग 100 लोकेशन पर इसी महीने स्मार्ट बाजार के इसी महीने चिपका दिए जाएंगे. हालांकि इस बारे में स्पष्ट रूप से रिलायंस रिटेल और फ्यूचर ग्रुप की तरफ से कोई ऑफिशियल स्पष्टीकरण नहीं आया है लेकिन चारों तरफ ऐसी ही बातें चल रही है.
गरी के लिए बता दें कि फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच 24713 करोड रुपए का सौदा लगभग साल भर पहले ही हो चुका है लेकिन अमेजॉन के मुकदमों की वजह से यह सौदा पूरा नहीं हो पाया. अब कुछ ही समय पहले रिलायंस ने स’ख्त रुख अपनाते हुए बिग बाजार का स्टोर अपने हाथ में लेना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि रिलायंस ने बिग बाजार के स्टार्स की लीज को अपने नाम किया लेकिन फ्यूचर ग्रुप इसे ऑपरेट करेगा.