हमने अक्सर ऐसे चोरी के किस्से सुने हैं जब कोई चोर बड़ी प्लानिंग के साथ घर में घुसकर चोरी कर ले जाता है, कई बार तो चोर एटीएम तक उखाड़ ले जाते हैं इतना ही नहीं ऐसे लोग तो मंदिर में दान पेटियां तक उठा ले जाते हैं.
लेकिन चोरी की यह वारदात जिसके बारे में हम चर्चा करने जा रहे हैं बिल्कुल अनोखी है, इसमें चोर चोरी करने के लिए घर में पहुंचा लेकिन बीच में ही उसे लग गई भूख. इस वजह से चोर ने माल उठाने से पहले खाना खाना ठीक समझा, और वह रसोई में जाकर खिचड़ी पकाने लगा जिस वजह से उसे दबोच लिया गया और उसकी खिचड़ी ही उसके जेल जाने की वजह बन गई.
जानकारी के अनुसार यह मामला असम के गुवाहाटी क्षेत्र का है, चोरी के दौरान भूख लग गई. शायद ऐसा हो सकता है कि चोर पहले से ही भूखा था और उसे खाने के लिए कुछ नहीं मिल पा रहा था इसलिए उसने चोरी करना मुनासिब समझा.
द हिंदू के अनुसार असम के हैंगराबाडी़ आबादी क्षेत्र से रात को एक घर से आवाज आ रही थी, जिसके बाद आधी रात को खाना पकने की खुशबू के कारण पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने घर में झांका तो एक अनजान व्यक्ति रसोई में खिचड़ी पका रहा था. जिसके बाद आसपास के लोगों ने मिलकर उसे दबोच लिया.
असम पुलिस ने भी ट्वीट के जरिए कहा की चोरी के दौरान खिचड़ी फायदेमंद नहीं है , और ऐसे में खिचड़ी पकाना हानिकारक हो सकता है. उन्होंने चोर को गिरफ्तार कर लिया है और गुवाहाटी पुलिस अब उसे गरमा गरम खाना खिला रही है.
यह घटना काफी हास्यास्पद है इसी वजह से इसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. सोशल मीडिया पर भी इस घटना के बाद कई तरह के मजाक ट्रेंड करने लगे, हालांकि चोर के हाथ कुछ नहीं लग सका और वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया. उसे तो केवल अपने चोरी के इरादे के बदले खिचड़ी के कारण पब्लिसिटी मिली.