शादी एक लड़का और लड़की के जीवन का सबसे बड़ा पड़ाव होता है जिसका हंसी-खुशी संपन्न होना और उसका सुखी प्रारंभ होना काफी आवश्यक है. क्योंकि यदि शादी की शुरुआत में ही दूल्हा दुल्हन के बीच में खटास हो जाए तो यह खुशहाल जीवन का प्रतीक नहीं है.
ऐसी शादी करके आप एक प्रकार से अपने जीवन को पीछे धकेल देते हैं. शादी में सभी रस्मों और गहनों का तो ध्यान रखा ही जाता है लेकिन दूल्हा दुल्हन का सबसे महत्वपूर्ण समय तब होता है जब वह पूरी तरह से एक दूसरे को समर्पित करते हैं. इसीलिए हम आपको आज आपका शादीशुदा जीवन प्रारंभ करने के लिए कुछ सामान्य बातें बताने जा रहे हैं.
इसे अपनी तरफ से स्पेशल बनाने का प्रयास करें :–
पूरी तरह से परफेक्ट तो कुछ भी नहीं हो सकता लेकिन अपने पार्टनर से बेहद उम्मीद करने से पहले आप स्वयं खुद प्रयास करें कि आप अपने इस खास दिन को थोड़ा अच्छा बना सकें. आप इसके लिए अपनी इच्छा और अपने पार्टनर की पसंद के अनुसार कुछ भी तैयारी कर सकते हैं. अगर आप अपने पार्टनर की पसंद का ध्यान रखते हैं तो उसे काफी अच्छा लगेगा और यह आपके रिश्ते की मजबूती को बढ़ाएगा. आप अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेशल फील करवा सकते हैं.
यह आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है :–
शादी के पश्चात सुहागरात हर किसी के लिए एक काफी स्पेशल और नई शुरुआत होती है. ऐसे में हो सकता है कि यह आपके लिए थोड़ा कठिन हो और आप थोड़ा नर्वस भी फील करें. लेकिन पूरा प्रयास करें कि आप अपने पार्टनर के साथ घुल मिल सके और उनसे बातचीत कर सकें. शुरुआत में ऐसा भी हो सकता है कि आप थोड़ा असहज महसूस करें लेकिन उस और संस्था को संस्था में बदलने का पूरा प्रयास कीजिए. अगर आपको अपने पार्टनर की कोई प्रतिक्रिया पसंद नहीं आ रही है तो आप उसे थोड़े प्यार भरे लहजे में ठीक करने का प्रयास करेंगे तो यह आपके लिए अच्छा होगा.
बहुत ज्यादा उम्मीद है ना लगाएं :– शादी की शुरुआत में ही सुहागरात तक ही आप अपने पाटनर से बहुत ज्यादा उम्मीदें ना लगाएं. जैसे कि पहले भी हमने कहा है कि कोई भी चीज पर्फेक्ट नहीं हो सकती इसलिए आपका पार्टनर प्यार से आपके लिए जो भी करें आप उसे प्यार से कुबूल कीजिए. अगर आप बहुत ज्यादा महंगे गिफ्ट और सजावट की महत्वाकांक्षा रखें और बाद में यदि वह पूरा ना हो तो आपको बुरा लग सकता है और यह आपका दिन खराब कर सकता है. इसीलिए कोशिश करेगी इसकी शुरुआत अच्छे से करें और किसी प्रकार की मायूसी ना हो.
अपने अतीत के बारे में भूल जाइए :– शादी हर किसी के जीवन की एक नई शुरुआत होती है ऐसे में आप अपने अतीत की बातों को याद ना रखे तो ही अच्छा है. आप अपनी शादी के बाद के इस खास मौके को पूरी तरह से एंजॉय करें और अतीत की बुरी बातों को भूल जाइए. अगर आप उन बातों को अपने जहन में बिठा कर रखते हैं तो हो सकता है कि वह कहीं ना कहीं आप दोनों के बीच में दरार का काम करें. इसीलिए आप अपने खास मौके को पूरी तरह से एंजॉय करने का प्रयास कीजिए. क्योंकि याद रखिए अतीत कभी भी भविष्य पर हावी नहीं हो सकता जब तक हम प्रयास करेंगे.
अपने मन के विचारों को बड़ों के साथ साझा करें !
यदि आप भी अपनी शादी के बाद के इस पड़ाव को लेकर थोड़े नर्वस है तो आप यह बात अपने घर के बड़ों के साथ डिस्कस कर सकते हैं. इसके लिए आप अपनी मां या बड़ी बहन भाभी या किसी सहेली से खुलकर बात कर सकते हैं. अगर आप अपने मन के कंफ्यूजन को दूसरों के साथ बैठकर साझा करते हैं तो हो सकता है कि वह आपको कोई अच्छा उपाय बता दे.