गत 21 मार्च को रानी मुखर्जी ने अपना 45 वां जन्मदिन मनाया इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े एक बेहद खास इंटरेस्टिंग मुद्दे को सबके सामने पेश किया. रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था.
वह मूल रूप से एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती थी जो उस समय मुंबई में ही निवास करता था. उनके माता-पिता का नाम कृष्णा मुखर्जी और राम मुखर्जी है. बताते चलें कि रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी बंगाली सिनेमा में एक अच्छी खासी जान पहचान रखते हैं.
खैर हम आपको रानी मुखर्जी की जिंदगी से जुड़ा एक इंटरेस्टिंग किस्सा बताने जा रहे हैं जिसे खुद रानी मुखर्जी ने सबके सामने पेश किया है. दरअसल अस्पताल में पैदा होते ही रानी मुखर्जी और एक अन्य बच्चे की आपस में अदला-बदली हो गई थी. यह सुनने में थोड़ा फिल्मी लगता है लेकिन दोस्तों यह बात बिल्कुल सच है.
अर्थात रानी के पैदा होने के बाद ही अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें किसी और कपल को सौंप दिया था और किसी और बच्चे को रानी मुखर्जी के माता पिता के पास ला दिया. हालन की रानी की मां कृष्णा मुखर्जी दूसरा बच्चा गोद में लेते ही है समझ गई थी कि यह उनका बच्चा नहीं है. रानी के अनुसार पैदा होते ही उनकी अदला बदली हो गई थी और वह एक पंजाबी परिवार के पास पहुंच गई.
जब पंजाबी परिवार का बच्चा रानी की मां की गोद में लाकर दिया गया तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया और उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की आंखें भूरी है. जबकि जो बच्चा उनकी गोद में लाकर दिया गया है उसकी आंखें भुरी नहीं है.रानी के अनुसार हाथों-हाथ ही अस्पताल के स्टाफ को उनकी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने बच्चे की सर्चिंग शुरू कर दी तब वह एक पंजाबी परिवार के पास मिली.
रानी का कहना है कि आज भी इस बात को लेकर उनके परिवार में हंसी मजाक होता रहता है और इसीलिए उनकी मां अक्सर कहती है कि तुम में पंजाबियों वाले गुण हैं. तुम तो गलती से मेरे इस घर में आ गई वरना उस दिन तुम पंजाबी हो जाती.
जानकारी के लिए बता दें कि रानी मुखर्जी के हमसफर आदित्य चोपड़ा भी एक पंजाबी परिवार से तालुकात रखते हैं. रानी ने आदित्य चोपड़ा से 2014 में शादी की थी जिसके बाद 2015 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया और उसका नाम उन्होंने आदिरा चोपड़ा रखा. बता दे कि रानी मुखर्जी मशहूर फिल्म मेकर यश चोपड़ा की बहू है.