साल 2009 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फ़िल्म 3 इडियट्स की सफलता के कोई पैमाने नहीं है.
राजू रस्तोगी की मां का किरदार काफी ज्यादा पसंद किया जाता है
फिल्म में राजू रस्तोगी की मां का किरदार अमरदीप झा ने निभाया है.
अमरदीप झा छोटे पर्दे का एक मशहूर चेहरा रह चुकी है
अमरदीप की बेटी भी एक मशहूर अभिनेत्री है.
अमरदीप झा की इकलौती बेटी है जिसका नाम श्रीया झा है.
अमरदीप झा की बेटी को वह पहचान नहीं मिल सकी है जो अमरदीप को मिली है.
श्रिया झा ने विदाई जैसे पॉपुलर सीरियल्स में अपनी कलाकारी का जलवा जमाया था.