सिंगर कनिका कपूर का बॉलीवुड में काफी बोलबाला है.
कनिका कपूर का वास्तविक जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.
कनिका का जन्म 21 अगस्त 1978 को लखनऊ में हुआ था इस हिसाब से अब वह 43 वर्ष की हो चुकी है.
कनिका एक बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती थी लेकिन कम उम्र में ही उन्होंने सिंगर बनने का सपना देख लिया.
कनिका जब 18 साल की थी तब उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया था.
साल 1997 में ही शादी करने का फैसला लिया और साल 1998 में शादी कर ली. कनिका के पहले पति का नाम राज चंडोक है और वह एक बिजनेसमैन है.
अपने तलाक के लगभग 10 वर्षों बाद कनिका अब दूसरी शादी के बारे में सोच रही है.
कनिका 2022 मई में ही दूसरी शादी करने का विचार बना रही है.