15 मई 1967 को मुंबई में जन्मी माधुरी दीक्षित ने बेहद कम अवस्था में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था.
1988 के बाद का जब चारों तरफ माधुरी दीक्षित का ही बोलबाला था.
अपने करियर में माधुरी दीक्षित ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी जो सभी सुपरहिट रही.
देश की सबसे बड़ी अदाकाराओं में शामिल हो चुकी माधुरी दीक्षित से उस समय कौन शादी नहीं करना चाहेगा!
माधुरी दीक्षित ने इस विषय में बताया था की वह डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से अचानक ही मिली थी.
माधुरी दीक्षित एक अदाकारा है. उन्होंने माधुरी दीक्षित की कभी कोई फिल्म भी नहीं देखी थी
माधुरी दीक्षित के फैंस इस सोच में पड़ गए
बॉलीवुड की सबसे सुंदर और हाई फीस वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गई.