आजकल शादी जीतनी धूमधाम से हो रही है उतनी ही नाजुक होती जा रही है. शायद छोटी सी गड़ बड़ी होने पर भी अब शादियों के टूटने का ड’र पैदा हो चुका है, और यह बात कहीं ना कहीं सच भी है क्योंकि कई बार छोटी मोटी बातों की वजह से शादियां बि’खर जाती है.
शादी में हुई ग ड़बड़ का एक अन्य मामला बिहार के बंका जिले से सामने आया है . जहां दुल्हन के दरवाजे पर नाचती गाती हुई बारात पहुंच गई और दुल्हन पक्ष वालों ने बारात का स्वागत सत्कार किया. लेकिन बाद में लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आए दूल्हे को बिन शादी ही वापस जाना पड़ा. जिस वजह से यह मामला सुर्खियों में आ गया.
बताया जा रहा है कि यह मामला बंका जिले के वेदपुर पंचायत के मझघाय गांव का है. जहां मझघाय के प्रकाश मंडल के पुत्र सौरभ कुमार की शादी जिला के समुखिया मोड गांव में जनक मंडल की पुत्री नीलम से तय हुई थी.
जिसके बाद तय तारीख पर सौरभ नाचती गाती बारात लेकर शादी करने पहुंचा. दोनों पक्षों में शादी को लेकर खुशी का माहौल था लेकिन यह खुशी थोड़ी ही देर में खत्म हो गई क्योंकि दुल्हन ने शादी से साफ इ’नकार कर दिया. जिसके बाद हजार कोशिशों के बावजूद भी वह नहीं मानी.
दरअसल हुआ यूं कि वरमाला के दौरान जब दूल्हा दुल्हन स्टेज पर पहुंचे तब दूल्हा श’राब के न’शे में धु’त था. लड़की को देखकर अ’जीब सी हरकतें करने लगा मानों वह न’शे में झूम रहा हो. दूल्हे की यह ह’रकतें देखकर दुल्हन हाथों हाथ ही शादी से इं’कार कर दिया. जिसके बाद परिवार वालों ने दुल्हन को समझाने की काफी कोशिश की.
दुल्हन को समझाने के लिए पंचायत भी इकट्ठा हुई और कई लोगों ने उस पर दबाव भी बनाया. लेकिन वह अपने फैसले पर अ’डिग रही और उसने किसी भी सूरत में शादी करने से इ’नकार कर दिया! जिसके बाद लंबी मशक्कत के दौरान दूल्हे को बिन शादी ही अपनी बारात वापस लेकर लौटना पड़ा.