देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी के परिवार से जुड़ी कई बातें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती है. उद्योगपति मुकेश अंबानी का परिवार शायद देश का सबसे चहेता परिवार है. जिनके बारे में हर छोटी से मोटी बात जानने के लिए लोग आ’तुर रहते हैं.
अंबानी परिवार की लाइफ स्टाइल, उनके शौक, उनके गाड़ियों का कलेक्शन, घर की तस्वीरों से लगाकर कपड़ों तक की जानकारी अक्सर सोशल मीडिया पर साझा की जाती है.
हम अंबानी परिवार के सभी सदस्यों को तो ब’खूबी जानते ही हैं. अक्सर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी संग उनके बच्चों आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. लेकिन क्या आप नीता अंबानी की बहन के बारे में जानते हैं? क्या आप नीता अंबानी के पीहर परिवार को जानते हैं?
शायद अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है इसलिए हम आपको आज इस विषय में खास बातें बताने जा रहे हैं. बता दें कि नीता अंबानी का जन्म रविंद्र भाई द’लाल और पूर्णिमा दलाल के घर हुआ था. नीता अंबानी के पिता रविंद्र भाई द’लाल बिरला ग्रुप में एक वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे और उस समय इनका परिवार मुंबई में ही रहा करता था.
रविंद्र भाई द’लाल और पूर्णिमा बेन की दो बेटियां हुई जिनके नाम नीता और ममता है. जानकारी के अनुसार रविंद्र भाई द’लाल को केवल दो बेटियां ही हुई. नीता बड़ी है या ममता यह तो हम नहीं जानते! लेकिन नीता अंबानी की बहन का नाम ममता है.
क्या करती है ममता ? जानकारी के अनुसार ममता पे’शे से एक टीचर है. अपनी बहन की तरह ही दिखने में वह भी बे’हद ग्लैमरस है. रिपोर्ट के मुताबिक ममता धीरूभाई अंबानी स्कूल में टीचर है और पूरे स्कूल का एड’मिनिस्ट्रेशन वही संभालती है. इस लि’हाज से पूरे स्कूल की जिम्मेदारी ममता पर ही है.
बताया जाता है कि ममता प्रसिद्ध खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन और शाहरुख खान की बेटी सुहाना की भी टीचर रह चुकी है. ममता के परिवार के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन वह भी अपनी बहन नीता से कुछ कम नहीं है.