आज हम संजय दत्त के बारे में नहीं बल्कि उनकी बेटी के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं
बेहद कम लोगों को संजय दत्त की इस बेटी के बारे में जानकारी है.
संजय दत्त की इस बेटी की तो इनका नाम त्रिशला दत्त है. त्रिशला संजय दत्त की पत्नी रिचा शर्मा की बेटी है.
त्रिशला लगभग 34 वर्ष की है और वह पेशे से एक सा’इकोथैरे’पिस्ट है.
त्रिशला बॉलीवुड में अपना करियर नहीं बनाना चाहती शायद इसी वजह से वह मीडिया से थोड़ी दूरी बना कर रखती है.
त्रिशला दिखने में बेहद ग्लैमरस है
त्रिशला अक्सर अपनी सुंदर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है.
त्रिशाला दत्त के अलावा संजय दत्त के दो बच्चे और हैं. जिनके नाम सहारान दत्त और इकरा दत्त है.
त्रिशला सोशल मीडिया पर पांच लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं.