बॉलीवुड मे करीना कपूर की गिनती टॉप अभिनेत्री मे की जाती हैं ।
करीना कपूर का वास्तविक नाम करीना नहीं हैं ।
करीना कपूर का वास्तविक नाम उनके दादा ने सिद्धिमा रखा था ।
करीना का यह नाम अन्ना करेनिना किताब से लिया गया है
साल 2007 में शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बाद करीना ने सैफ को डेट करना शुरू किया।
जब करीना और सैफ दोनों घूमने जाते तो होटल मे मिस्टर एंड मिसेज खान के नाम से चेक इन किया करते थे।
लोग ऐसा मानते हैं कि करीना एक रॉयल फैमिली में जन्मी हैं तो इसलिए उन्होंने एक रॉयल जीवन ही जिया होगा।