धनाश्री वर्मा का जन्म 27 सितंबर 1996 दुबई मे हुआ हैं ।
धनाश्री वर्मा ने यूज़वेन्द्र चहल से 2020 मे शादी कर ली थी ।
धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट हैं।
धनाश्री वर्मा एक YOUTUBER भी है और अपने चैनल "धनश्री वर्मा" पर डांस के वीडियोज़ भी अपलोड करती रहती हैं ।
धनाश्री वर्मा ने श्यामक डावर से नृत्य सीखा। जो एक प्रसिद्ध भारतीय कोरियोग्राफर हैं ।
धनाश्री वर्मा मीठीबाई कॉलेज, विले पार्ले, मुंबई में भी पढ़ाई की।
धनाश्री वर्मा को बचपन से ही नृत्य की ओर झुकाव था ।