हाल ही में अभिनेता रणधीर कपूर की सेहत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बात को सबके सामने उनके भतीजे रणबीर कपूर ने खुद बताया है. जिसके बाद से ही इस चीज की चर्चा चारों तरफ हो रही है. रणवीर कपूर ने कहा है कि उनके अंकल dementia नाम की एक बीमारी से जू’झ रहे हैं.
दरअसल एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में रणवीर कपूर ने कहा कि मेरे अंकल रणधीर कपूर जोकि dementia के शुरुआती स्टेज से गुजर रहे हैं. फिल्म शर्मा जी नमकीन देखने के बाद वह मेरे पास आए थे उन्होंने कहा बताओ अपने पिता को कि वह शानदार है. वे कहां है? चलो फोन करते हैं. रणबीर कपूर का कहना है कि इतना सुनने के बाद ही वह एकदम से स’न्नाटे में चले गए.
क्या होता है Dementia ?
आपको बता दें कि Dementia एक ऐसी बीमारी है जिसका याददाश्त और सोचने की क्षमता पर गहरा असर पड़ता है. यह जिस व्यक्ति को लग जाती है उसकी सोचने की क्षमता में कमी आ जाती है और वह चीजें भूलने लगता है. ऐसे व्यक्ति की रोजमर्रा की जिंदगी में भी इसका असर देखने को मिल जाता है. साथ ही वह अपने भावनाओं और पर्सनैलिटी में भी बदलाव कर सकता है.
इसीलिए शायद रणधीर कपूर यह भूल गए कि उनके छोटे भाई ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं है. वह इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनकी फिल्म शर्मा जी नमकीन अब लोगों के सामने आएगी.
आपको बता दें कि रणधीर कपूर भारत में बॉलीवुड के पिता माने जाने वाले राज कपूर और कृष्णा कपूर के बेटे हैं. राज कपूर के तीन बेटे थे जिनमें सबसे बड़े रणधीर थे एवं बाद में ऋषि कपूर और तीसरे नंबर पर राजीव कपूर थे.
ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 को अंतिम सांस ली वहीं राजीव कपूर भी 9 फरवरी 2021 को दुनिया से अलविदा कह गए. आपको बता दें कि राजीव कपूर की दो बेटियां भी है जिनके नाम रीमा कपूर और रितु नंदा है. रितु नंदा भी अब इस दुनिया में नहीं रही और उन्होंने 14 जनवरी 2020 को अंतिम सांस ली.