सोशल मीडिया पर अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से जुड़ी हजारों तस्वीरें वायरल होती है. यह तस्वीरें हमारे दिमाग की कसरत के लिहाज से भी अच्छी है क्योंकि इनका वास्तविक उद्देश्य हमारे दिमाग की क्षमता का परीक्षण करना होता है.
इन तस्वीरों में मुख्य रूप से कोई संख्या या कोई चित्र बना हुआ होता है जिसमें से छुपी हुई वास्तविक महत्वपूर्ण वस्तु आपको बतानी होती है. यह एक प्रकार से आप के दिमाग के लिए ध्यान केंद्रण में भी सहायक होती है.
ऐसी ही एक मजेदार तस्वीर हम आपके लिए आज और लेकर आए हैं जिनमें आपको बढ़िया मीठे पके हुए आम नजर आ रहे हैं. अरे जनाब आम को देखकर ललचाईए नहीं! आपको इन आमों पर फोकस नहीं करना है बल्कि आम के बीच में एक तोता छिपा हुआ है. मतलब पके हुए आमों के बीच में एक तोता है जो दिखने में हुबहूं आम के रंग का ही प्रतीत होता है इसीलिए साफ तौर पर यह तोता दिखाई दे नहीं रहा है.
आपको इस तस्वीर में से आमों के बीच में से तोता ढूंढ कर बताना है. सुनने में यह काफी आसान लगता है लेकिन इस तस्वीर में से इसे ढूंढना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि अधिकतर लोग इसका सही जवाब नहीं दे पाए हैं. आप भी कोशिश कीजिए!
इस फोटो मे तोता यंहा दिख रहा हैं। pic.twitter.com/xDz10EVQws
— news letter (@newslet83450621) April 15, 2022
मिला तोता ? अरे जनाब थोड़ा दिमाग दौड़ाए और कोशिश करिए! अगर अब भी आपको इसका सही जवाब नहीं मिला है तो हम आपको बताएं देते हैं. आम के ढेर में आप थोड़ा लेफ्ट साइड में देखिए. बाई तरफ देखने पर आपको पता चलेगा. ध्यान से देखने पर यहां आपको तोते की आंख नजर आएगी. अगर आपको तोते की आंख नजर आई है तो आप तोते को भी देख सकते हैं.
वैसे यह इतना मुश्किल नहीं रहा होगा और कई लोगों ने इसका सही जवाब एक झटके में ढूंढ लिया होगा लेकिन कई लोग इसे ढूंढने में नाकामयाब भी रहे होंगे. चिंता ना कीजिए जनाब! ऐसे ही मजेदार तस्वीरें हम आपके लिए और लाते रहेंगे और आपके दिमाग की कसरत करवाने का प्रयास जरूर करेंगे.