कैटरीना ने 14 साल की उम्र मे हवाई में हुई एक ब्यूटी कांटेस्ट जीतने के बाद एक ज्वेलरी ब्रांड का एड किया था.
लंदन में कैटरीनाकाफी समय तक अलग-अलग ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं.
कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टरक्वॉट है.
रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ को ऊंचाई और अंधेरे से बहुत डर लगता है.
कैटरीना कैफ कुछ मान्यताओं में भी विश्वास रखती हैं.
कैटरीना कैफ साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ में नज़र आई थीं.
कैटरीना कैफ ने अपना विदेशी सरनेम ‘टरक्वॉट’ से बदल कर 'कैफ " रख लिया ।