निया शर्मा ने एक शो के लिए बेहद बोल्ड सीन दिया था, जिसको लेकर यह चर्चा में रही थीं।
निया शर्मा छोटे परदे की हॉट और खूबसूरत हीरोइनों में से एक हैं।
निया शर्मा को दो-दो बार एशिया की सेक्सिएस्ट महिला का खिताब मिल चुका है।
ओरिजनल नाम नेहा शर्मा है। चूंकि नेहा नाम कॉमन है, इसलिए निया ने अपना नाम बदल लिया। उन्होंने नेहा को निया कर दिया।
ब्रिटेन के एक टॉप अखबार ने एशिया के 50 सेक्सी महिलाओ की एक लिस्ट जारी की थी।जिसमे निया शर्मा का नाम भी मौजूद था ।
इस लिस्ट में 2016 में निया तीसरे स्थान पर रहीं, वहीं 2017 में उन्हें दूसरा स्थान मिला।
निया शर्मा अपने फैंस को कभी नाराज नहीं करती हैं वह अक्सर फोटोज ओर विडिओ शेयर करती रहती हैं ।