आई पी एल 2022 में ईशान किशन(Ishan Kishan) मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) की तरफ से खेल रहे हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन(Shane Watson) का कहना है कि आई पी एल 2022 की मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन पर 15.25 करोड़ खर्च करके एक बड़ी गलती कर दी है.
वाटसन ने कहा कि ईशान एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर है लेकिन उन पर इतनी धनराशि खर्च करने के बावजूद भी फ्रेंचाइजी बढ़िया टीम नहीं बना पा रही. जिसके बाद बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव(Surya Kumar Yadav) ने कहा है कि टीम मुंबई इंडियंस बदलाव के दौर से गुजर रही है और वह शायद आने वाले कुछ वर्षों में शानदार खिलाड़ी ला सकेगी.
ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आईपीएल के टूर्नामेंट में 5 बार जीत को अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस इस बार अब तक एक भी मैच जीत नहीं पाई है.
मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस बार आईपीएल में काफी खराब चल रहा है और इसी कड़ी में कई खिलाड़ियों को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मुंबई इंडियंस शुरुआती पांच मैच गंवा चुकी है और उसके लिए प्लेऑफ की दौड़ में वापसी करना अब लगभग असंभव दिख रहा है.
View this post on Instagram
क्योंकि उन्हें इसके लिए बचे हुए 9 मैचों में से कम से कम आठ में जीत दर्ज करनी होगी जो मुश्किल प्रतीत होती है. लेकिन टीम बदलाव के इस दौर से गुजर रही है और वह जल्दी रिकवरी करेगी जिसके चलते आने वाले वर्षों में शानदार खिलाड़ी हमें देखने को अवश्य मिलेंगे.
बोले वाटसन- ‘द ग्रेड क्रिकेटर’ पर बातचीत के दौरान वाटसन ने कहा, ‘मुझे इससे कोई आश्चर्य नहीं है कि मुंबई तालिका में सबसे नीचे है. क्योंकि ऑक्शन उनके लिए अच्छा नहीं रहा है. ईशान किशन बहुत ही प्रतिभाशाली और कुशल खिलाड़ी है. लेकिन उन पर अपना पूरा पैसा खर्च करना सही नहीं था. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर के खेलने से भी दिक्कत हुई है क्योंकि उन्होंने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है’.