कहा जाता है प्यार किसी बा’धा को नहीं देखता …! पर प्यार सच्चा हो तो वह हर बा’धा को पार कर सकता है और दुनिया की त’माम स’मस्याओं से लड़ सकता है. इसमें यह भी कहा जाता है कि प्यार में उठाया गया हर कदम भी बिल्कुल जायज होता है क्योंकि इससे बढ़कर कुछ नहीं!
फिर भी हमारे समाज में प्यार करने की एक निश्चित उम्र भी तय कर रखी है. यह उम्र कागजी ना होकर सामाजिक तौर पर एक प्रस्तावना है जिसमें अधिकतर लोग प्यार में पड़ते हैं और कई बार शादी भी कर लेते हैं. इस उम्र से बाहर यदि कोई प्यार करने का प्रस्ताव रखता है तो कई बार उसे सामाजिक अव’हेलना का शि’कार भी होना पड़ सकता है.
जैसे कि कोई बड़े बच्चों का पिता यदि प्रेम करने का सोचता है और शादी करने का विचार बनाता है तो उसे उसका परिवार और समाज दोनों ही इस बात की अनुमति देने से हिच’कीचाता है. ऐसे में यदि दादा दादी अपनी शादी का प्लान कर ले तो यह हमारे समाज के परिपेक्ष में एक बहुत बड़ी बात हो जाएगी! हमारा आशय बिल्कुल भी यह नहीं है कि उम्रदराज लोगों को प्रेम करने की अनुमति नहीं है. हम केवल समाज का परिपेक्ष पेश कर रहे हैं.
इसीलिए आपको जानकर शायद आ’श्चर्य हो की इन दिनों एक ऐसा मामला सामने आया है जब 90 साल के दादाजी ने 92 साल की दादी से शादी की है. खैर दोनों एक दूसरे के साथ पिछले 37 साल से रह रहे हैं लेकिन अब दोनों ने शादी करने का मन बना लिया.
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार इस कपल को Mo and Jo नाम से जाना जाता है. दोनों ही ब्रिटेन के रहने वाले हैं और इनका घर सोमेरसेट में मौजूद है. दादाजी का नाम मॉरिस बेनटेन है जबकि दादी का नाम जोने ओरिस है.
दोनों ने पहले चर्च में शादी की जिसके बाद उन्होंने एक सेरेमनी का आयोजन भी किया. बता दें कि दादी जोने दो उम्र दराज बच्चों की मां है और वह छह बच्चों की दादी है. इन्होंने अपनी पहली शादी तलाक पर खत्म कर दी थी जिसके बाद उन्होंने एक और शादी की और उनके दूसरे पति की 50 वर्ष की अवस्था में मृ’त्यु हो गई.
इसलिए की शादी !
बताया जा रहा है कि जोने पिछले साल मार्च में हार्ट अटै’क आया था इसी दौरान उन्हें यह भ’य सता’ने लगा कि अब उनके पास ज्यादा समय नहीं है. इसके बाद बेंटन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया.
दादी ने पहले तो इस बात से साफ इंकार कर दिया लेकिन बाद में हां भर दी क्योंकि उनका मानना था कि अब दोनों के पास ही ज्यादा समय नहीं है! अपनी आगामी जिंदगी पति-पत्नी के तौर पर हंसते हुए गुजारना चाहते हैं. उनके पास ज्यादा समय नहीं है लेकिन एक दूसरे के साथ आधिकारिक तौर पर पति पत्नी बन कर रहना चाहते हैं.