सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी तस्वीरें वायरल होती है जिनमें आपको किसी तस्वीर या किसी इंसान या जानवर में से कोई छुपी हुई चीज बतानी होती है. इन तस्वीरों में से कुछ का जवाब तो आसानी से मिल जाता है.
लेकिन कभी कबार आपके दिमाग का दही भी हो जाता है लेकिन बावजूद उसके आपको सही जवाब नहीं मिल पाता. दरअसल ऐसी तस्वीरें आपके दिमाग की शक्ति के परीक्षण के लिए काफी आवश्यक और अच्छी है क्योंकि ऐसी तस्वीरें आपका ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है.
इसीलिए आज हम आपके लिए यह तस्वीर लेकर आए हैं जिनमें से आपको सही जवाब ढूंढ कर बताना है. अगर आप इसका सही जवाब बताते हैं तो बेशक आप जीनियस माने जाएंगे और हम आपके नजर की दाद देंगे. चलिए कोशिश करिए जनाब! ध्यान रखिए चीटिंग वीटिंग ना करें और अपने से जवाब देने की कोशिश करें.
सही जवाब मिला क्या ?
जनाब आपको इन लकड़ियों के बीच में खड़ा कुत्ता ढूंढना है. बता दें कि इस कुत्ते का रंग भी लकड़ी हो जैसा बुरा ही है और यह पहली दफा देखने में बिल्कुल भी नजर नहीं आता. पहली दफा तो सारी लकड़ियां ही पड़ी हुई नजर आती है लेकिन अगर आप ध्यान से देखें तो आपको इन लकड़ियों के बीच में भूरे कलर का हुबहू एक कुत्ता नजर जरूर आएगा.
ये रहा कुता लकड़ियों के बीच में pic.twitter.com/Z6RrO99hxI
— news letter (@newslet83450621) April 18, 2022
लकड़ियों के ढेर के बीचों-बीच देखिए और अपनी नजर केंद्रित कीजिए जरूर ही आपको अब तो इस प्रश्न का जवाब मिल गया होगा! हम इस प्रश्न में इस कुत्ते को मार्क भी कर देते हैं ताकि आपको किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना ही ना पड़े.
अगर आपने कुछ सेकंड्स में इस प्रश्न का सही सही उत्तर दिया है तो वह हम आपके दिमाग की तारीफ करते हैं साथ ही आपकी नजरों को सलाम करते हैं. लेकिन इतना तो पक्का है आप में से ज्यादातर लोगों के उत्तर ढूंढने में पसीने जरूर छूट गए होंगे!