कुछ ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रही है जिनके बेस पर दावा किया जाता है कि सारा रिलेशनशिप में आ चुकी है.
रिपोर्ट की माने तो सारा अली खान इन दिनों प्रोड्यूसर विपिन हांडा के बेटे जहान हांडा को डेट कर रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि जहान हांडा एक राइटर (Writer) और क्रिएटर (Creator) है.
सारा और जहान में फिल्म कुली नंबर वन के दौरान नजदीकियां बढ़ी थी.
जिसके बाद सारा और जहान एक दूसरे को लगातार डेट कर रहे हैं.
कुछ रिपोर्ट यह भी दावा करती है कि सारा और जहान अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते हैं.
लेकिन शायद इतनी जल्दी सभी के सामने इस बात का अनाउंसमेंट नहीं करना चाहते।
सारा और जहानअपने रिलेशन को काफी पर्सनल बनाए रखना चाहते हैं.