शायद बेहद कम लोग जानते होंगे कि राज बब्बर की बेटी ने भी एक समय में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.
राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर पहली बार फिल्म ‘काश आप हमारे होते’ में नजर आई थी.
जूही बब्बर हालांकि बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान नहीं बना पाई
जूही ने पंजाबी सिनेमा के प्रति अपना नजरिया बदला. और पंजाबी फिल्मों में अपनी विशेष पहचान बना चुकी है.
आप सभी के फेवरेट क्राइम शो क्राइम पेट्रोल में होस्ट की भूमिका निभाने वाले अनूप सोनी राज बब्बर के दामाद है।
जूही और अनूप ने 2011 में शादी की थी और दोनों हंसी खुशी एक लग्जरियस जिंदगी जीते हैं.
जूही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और इन दिनों फिल्ममेकर के तौर पर भी नाम कमाने के प्रयास कर रही है.