कमाल आर खान ने ट्विटर के जरिए फिल्म के प्रति अपने रिस्पांस साझा किए हैं. उन्होंने फिल्म को सिर दर्द बताया है.
कुछ ही समय पहले केआरके ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसके पीछे विजय थलापति की फिल्म बीस्ट का पोस्टर लगा हुआ है.
जिसके बाद उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि KGF2 को देखने का टाइम है ना कि बीस्ट.
KRK एक और ट्वीट किया और लिखा कि 30 मिनट की फिल्म खत्म हो चुकी है और मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या हो रहा है!
आगे उन्होंने कहा कि इस फिल्म में इतनी डायलॉगबाजी है कि मेरे दिमाग का दही हो गया है.
KRK ने एक और ट्वीट किया और कहा कि केजीएफ टू का इंटरवल और मां कसम मैंने बहुत बड़ी बड़ी फिल्में देखी है लाइफ में.
जिसके बाद उन्होंने लिखा कि भारत की सेना, वायु सेना और नौसेना एक आदमी रॉकी से नहीं लड़ पाई.
रॉकी भारत के पीएम के ऑफिस में जबर दस्ती घुस कर उन्हें धमकाते हैं. बहुत शानदार प्रशांत भाई…