रविंद्र जडेजा ने सीएसके की इनिंग के अंतिम ओवर में लॉकी फग्यूसन की गेंदों पर एक के बाद एक दो शानदार छक्के लगाए.
जिनके दम पर ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 169 रनों का स्कोर कर पाई.
ह तब हुआ जब चले सुपर किंग्स की पारी के बीस ओवर हो चुके थे. तब क्रीज पर रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे थे.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी यहां बहुत ही बढ़िया गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और इस और में भी लौकी ने यही प्रयास किया.
ओवर की चौथी बॉल पर जुड़ेजा को लगभग 140kph की स्पीड से बॉल डिलीवर हुई लेकिन जडेजा ने खड़े-खड़े ही 91 मीटर का छक्का लगा दिया.
जडेजा के छक्का मारने के बाद लौकी ने एक बार फिर तेजी से गेंद फेंकी और कोटे के अंतिम ओवर में एक के बाद एक दो छक्के जड़ेजा ने फिर से लगा दिए.
इस ओवर में लौकी ने पूरे 18 रन दिए वही जोड़े जाने अपने इनिंग में यहां 22 रन बनाए.
रविंद्र जडेजा ने पूरी जी जान लगाकर इस मैच में अपना प्रदर्शन किया था.