कुलदीप सेन राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी है
जिसे आई पी एल 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने केवल 20 लाख रुपए में खरीदा था.
उस समय शायद किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि कुलदीप सेन एक बेहद बढ़िया खिलाड़ी है.
कुलदीप मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले हैं और उन्हें 18 टी-20 मैच खेलने का अनुभव है.
कुलदीप के पिता रामपाल से शहर में एक सैलून की दुकान चलाते हैं और कुलदीप ने 8 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
इसके साथ ही उन्हें 16 फर्स्ट क्लास मैच और तीन लिस्ट ए मैच भी खेले हैं.
इसके अलावा कुलदीप सेन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने पंजाब के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लिए थे और 25 विकेटों के साथ सीजन को खत्म किया था.