इसी कड़ी में सबसे सामान्य प्रश्न जो जया किशोरी से पूछा जाता वह यह है कि वह शादी करना चाहती है ?
इसके आगे कि यदि वह शादी करना चाहती है तो वह शादी कब करेंगी?साथ ही वह कैसे लड़की से शादी करना पसंद करती है ?
अपनी शादी की बात को लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं कोई संत नहीं हूं मैं आम लड़की की तरह ही हूं.
इसी वजह से अन्य लड़कियों की तरह मैं भी शादी करना चाहती हूं लेकिन अभी समय है.
मैं प्रभु की भक्ति करने में विश्वास रखती हूं और आजीवन मैं भक्ति करूंगी.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी शादी कोलकाता में होती है तो सबसे अच्छा.
जया किशोरी का कहना है कि वह सामान्य लड़कियों की तरह अपने परिवार से अलग नहीं होना चाहती है.