UPSC की परीक्षा पास करना हर किसी का सपना होता है. लेकिन इस सपने को हकीकत में बदलने का जज्बा हर किसी पर नहीं होता. यदि परिवार में एक भी सदस्य यूपीएससी की परीक्षा पास कर लेता है तो यह एक प्रकार से पूरे गांव के लिए गर्व का समय कहा जाता है.
लेकिन आज हम ऐसे भाई बहनों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने एक साथ यूपीएससी की परीक्षा पास करके इतिहास रचा है. आज हम आपको ऐसे तीन भाई बहनों की जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की है और आईएएस और आईपीएस बने हैं.
हम बात करने जा रहे हैं संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 के परिणाम के बाद उत्तर प्रदेश के रहने वाली दो सगी बहनों और राजस्थान के रहने वाले दो सगे भाइयों और दो सगी बहनों के बारे में.
उत्तर प्रदेश :– सर्वप्रथम बात करते हैं उत्तर प्रदेश में आगरा निवासी नीरज कुमार की दो बेटियों के बारे में जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा 2020 में सफलता हासिल की है. इन दोनों बहनों का नाम सिमरन और सृष्टि है. सिमरन को यूपीएससी में 474 रैंक हासिल हुई है जबकि छोटी बहन सृष्टि को 373 रैंक मिली है. इनका परिवार मूल रूप से आगरा का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में इनका परिवार दिल्ली के रोहिणी में रह रहा था जहां से दोनों बहनों ने करोल बाग से कोचिंग की थी.
राजस्थान :–
1– अब हम राजस्थान के झुंझुनू शहर में रहने वाले कुमावत भाइयों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिनके नाम अमित कुमावत और पंकज कुमावत है. दोनों वर्तमान में बतौर आईपीएस सेवाएं दे रहे हैं और इन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2019 में सफलता हासिल की थी. इस परीक्षा में अमित को 423 रैंक और पंकज को 424 रैंक हासिल हुई थी.
2– अंत में हम बात करने जा रहे हैं राजस्थान के ही दौसा जिले के सिकराय उपखंड गांव खेड़ी रामला के मीणा परिवार की दो बेटियों के बारे में. जिनके नाम अनामिका मीणा और अंजलि मीणा है. दोनों बेटियां तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी रमेश चंद्र मीणा की बेटियां हैं और इन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2019 में सफलता हासिल की थी. इस परीक्षा में अनामिका ने रैंक 116 और अंजलि ने रैंक 494 प्राप्त की थी. दोनों ही बेटियां बचपन से अपने परिवार के साथ चेन्नई में ही रहा करती थी और वही से दोनों ने अपनी पढ़ाई भी पूरी की थी.