अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. उनकी पहली डेब्यूट फिल्म दबंग को दर्शकों ने इतना ज्यादा प्यार दिया कि आज भी उन्हें इसके बाद के लिए याद किया जाता है. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर में अब तक कई बेहतरीन फिल्में दी है.
यही कारण है कि सोशल मीडिया पर भी सोनाक्षी सिन्हा की एक अच्छी फैन फॉलोइंग है. इसके अलावा वह अक्सर मीडिया में भी सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती है.
इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा की पर्सनल लाइफ को लेकर कई प्रकार के दावे किए जा रहे हैं. मीडिया में पिछले कई दिनों से यह बात वायरल हो रही है कि सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही भारत के नामचीन क्रिकेटर विराट कोहली की भाभी बनने जा रही है. आज हम इस आर्टिकल में इसी खबर के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं.
क्योंकि धड़ल्ले से यह शोर मचाया जा रहा है कि विराट कोहली और सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही देवर भाभी बनने जा रहे हैं. आपको बता दें कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली के सबसे करीबी माने जाने वाले उनके दोस्त जिसको विराट कोहली अक्सर अपना भाई बताते हैं बंटी सचदेवा और सोनाक्षी सिन्हा एक दूसरे को पसंद करते हैं. इसी कड़ी में यह दावा किया जा रहा है कि सोनाक्षी जल्द ही बंटी से शादी करने जा रही हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बंटी सचदेवा विराट कोहली के सबसे करीब माने जाते हैं इसके अलावा बंटी विराट कोहली की बिजनेस में काफी मदद करते हैं. कई प्रोजेक्ट्स में बंटी और विराट एक दूसरे के साथ पार्टनरशिप में भी काम करते हैं.
हालांकि सोनाक्षी सिन्हा या बंटी सचदेव ने खुद अब तक इस बात की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि सोनाक्षी जल्द ही बंटी से शादी की प्लानिंग कर रही है.