धर्मेंद्र के सगे भाई अजीत सिंह देओल और चचेरे भाई वीरेंद्र देओल भी धर्मेंद्र जितना ही रुतबा रखते थे.
वीरेंद्र देओल पंजाबी सिनेमा में एक बेहतरीन चेहरा थे.
धर्मेंद्र के भाई विरेंद्र देओल के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका गम शायद धर्मेंद्र आज भी नहीं भुला सके हैं.
वीरेंद्र देओल ही ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें धर्मेंद्र की फोटो कॉपी कहा जाता था क्योंकि वीरेंद्र और धर्मेंद्र की शक्ल हूबहू मिलती थी.
धर्मेंद्र से बहुत ज्यादा शक्ल मिलने के कारण वीरेंद्र देओल को पंजाबी सिनेमा का धर्मेंद्र भी कहा जाता था.
वीरेंद्र देओल 80 के दशक में पंजाबी सिनेमा की शान थे. एक अभिनेता के साथ ही साथ वह फिल्म निर्माता भी थे.
उन्होंने अपने करियर में 25 फिल्में बनाई और सभी सुपरहिट रही.
अपने 12 साल के करियर के दरमियान विरेंद्र ने एक अच्छा नाम कमा लिया था.