यह बात है 1986–87 कि जब अक्षय कुमार ने अपने एक्टिंग करियर बनाने के लिए डांस और मार्शल आर्ट्स भी सीख ली थी.
बताया जाता है कि आखिर कोशिश करने के बाद उन्हें साल 1987 की फिल्म ‘आज’ में एक बेहद छोटा सा रोल प्राप्त हुआ था
जो कि मार्शल आर्ट सिखाने वाले एक टीचर का था.
यह रोल इतना छोटा था कि इस फिल्म में अक्षय कुमार का कोई डायलॉग ही नहीं था.
बल्कि केवल अक्षय कुमार का चेहरा ही थोड़ा सा दिखाया गया था।
आखिरकार 1991 में अक्षय कुमार को फिल्म सौगंध से लांच होने का मौका मिला.
यह फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे पहली फिल्म रही थी.