अक्षय कुमार की 9 रोचक बातें,आप भी जाने ये बातें। 

अक्षय कुमार आज जिस मुकाम पर खड़े हैं उन्हें यह एक-दो दिन में नहीं मिल पाया. बल्कि इसके लिए उन्हें लंबी मेहनत करनी पड़ी.

#1 

अक्षय कुमार का असली नाम पर राजीव भाटिया है. उनका जन्म 1967 में अमृतसर में हुआ था.

#2  

जब अक्षय कुमार बड़े हुए तो उन्होंने अभिनेता बनने का सपना बुना.वह हमेशा से एक अभिनेता बनना चाहते थे। 

#3 

1985 तक आते-आते अक्षय कुमार पूरी तरह से अभिनेता बनने का मन बना चुके थे.

#4 

अभिनेता बनने से पहले अक्षय कुमार ने वेटर के तौर पर भी काम किया है.

#5 

जब अक्षय कुमार फिल्मों में आना चाहते थे लेकिन अपना खुद का गुजारा करने के लिए उन्हें कोई काम चाहिए था!

#6 

अपनी मेहनत के बल पर अक्षय कुमार अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.

#7 

पहली फिल्म सौगंध करने के लिए अक्षय कुमार को महज ₹5000 मिले थे जो सिनेमाघरों पर फ्लॉप रही थी.

#8 

अक्षय  के  पास 48.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा संपत्ति है. एक फिल्म करने के बाद तकरीबन 45 करोड रुपए वसूलते हैं.

#9