अक्षय कुमार आज जिस मुकाम पर खड़े हैं उन्हें यह एक-दो दिन में नहीं मिल पाया. बल्कि इसके लिए उन्हें लंबी मेहनत करनी पड़ी.
अक्षय कुमार का असली नाम पर राजीव भाटिया है. उनका जन्म 1967 में अमृतसर में हुआ था.
जब अक्षय कुमार बड़े हुए तो उन्होंने अभिनेता बनने का सपना बुना.वह हमेशा से एक अभिनेता बनना चाहते थे।
1985 तक आते-आते अक्षय कुमार पूरी तरह से अभिनेता बनने का मन बना चुके थे.
अभिनेता बनने से पहले अक्षय कुमार ने वेटर के तौर पर भी काम किया है.
जब अक्षय कुमार फिल्मों में आना चाहते थे लेकिन अपना खुद का गुजारा करने के लिए उन्हें कोई काम चाहिए था!
अपनी मेहनत के बल पर अक्षय कुमार अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.
पहली फिल्म सौगंध करने के लिए अक्षय कुमार को महज ₹5000 मिले थे जो सिनेमाघरों पर फ्लॉप रही थी.
अक्षय के पास 48.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा संपत्ति है. एक फिल्म करने के बाद तकरीबन 45 करोड रुपए वसूलते हैं.