विद्या बालन को कभी मिला था 'मनहूस' का दर्जा, आप भी जाने।
आज भले ही विद्या अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करती हैं
विद्या बालन के वजन पर लोग कॉमेंट्स करते थे की ये हिरोइन बनने के लायक नहीं हैं।
इतना ही नहीं एक डायरेक्टर ने तो उन्हें मनहूस तक कह दिया था
विद्या बालन का जन्म तमिलियन परिवार में हुआ था.
2003 में विद्या बालन ने बंगाली फिल्म 'भालो थेको' में लीड रोल प्ले किया था.
विद्या बालन अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म से करने वाली थीं,
विद्या ने साल 2012 में फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज वो लगभग 188 करोड़ की मालकिन हैं.
FOR MORE
WEB STORIES
Arrow