करीना कपूर और सैफ अली खान जब शादी करने जा रहे थे तब कई लोगों ने यह कहा था कि बाप बेटी की शादी हो रही है.
सैफ करीना से 13 साल उम्र में बड़े है. साथ ही उस वक्त से दो बड़े बच्चों सारा और इब्राहिम के पिता भी थे.
हाल ही में इस संदर्भ में करीना कपूर का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें वह कहती हुई नजर आती है
अब वह सैफ अली खान के बच्चों की मां बन के काफी परेशान हो चुकी है.
इसी के साथ एक बड़ी खबर और आ रही है कि करीना कपूर फिर से प्रेग्नेंट है
दरअसल दो बच्चों की मां बनने के बाद करीना कपूर की फिटनेस अब पहले जैसी नहीं रह गई है
जिसका असर उनके काम पर भी पड़ा है. अब वह पहले से काफी ज्यादा बदली हुई नजर आती है.