हांगकांग में जन्मी कैटरीना ने कई देशों में अपना बचपन बिताया।
पहले कैटरीना का नाम कैटरीना काज़ी रखने पर विचार किया गया, लेकिन यह कहीं ना कहीं धर्म से संबंधित था,
कैटरीना कैफ ने साल 2004 में एक तेलुगु फिल्म मल्लिसवारी में काम किया था।
कैटरीना ने इस फिल्म के लिए 75 लाख रुपये चार्ज कीये थे । [
कैटरीना कैफ कभी भी स्कूल नहीं गई।
कैटरीना की माँ सुज़ैन टरकॉटे उन्हें घर पर ही पढ़ाती थी।
जब कैटरीना ने बॉलीवुड में काम करना शुरू किया था, तब उन्हें ठीक ढंग से हिन्दी बोलनी भी नहीं आती थी।