विराट कोहली को सचिन तेंडुलकर का उतराधिकारी माना जाता हैं।
विराट कोहली को "चीकू " निक नाम उनके कोच अजित चौधरी ने दिया था।
सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड विराट के नाम हैं।
विराट कोहली टैटू के शौकीन हैं ।
विराट कोहली को समुराई योद्धा का टैटू बहुत अधिक प्रिय हैं।
विराट कोहली अपने फैशन सेन्स के लिए भी जाने जाते हैं।
विराट कोहली का नाम 10 बेहतरीन कपड़े पहनने वाले लोगों मे शामिल हैं।