धक-धक डांसिंग गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी है. जिनकी वजह से आज भी उनकी ख्याति कायम है. हालांकि अब वह इतना फिल्मों में सक्रिय नहीं है लेकिन वह कई रियलिटी शो में बतौर जज काम कर रही है.
मित्रों इस बात में कोई दो राय नहीं है कि माधुरी दीक्षित की सभी फिल्में दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई है एक फिल्म थी जिसने माधुरी दीक्षित को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया था और उन पर कई तरह के विवाद भी हो चुके थे. यह आज भी कहीं ना कहीं आज भी बरकरार है.
मित्रों वैसे तो अब फिल्मों में रोमांटिक सीन होना काफी आम बात हो चुकी है. इन पर शायद अब कोई ध्यान भी नहीं देता लेकिन 70 और 80 के दशक में यह काफी बड़ी बात हुआ करती थी. उस समय बड़े पर्दे पर दर्शकों को यह सीन थोड़े असहज महसूस होते थे और बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां भी पर्दे पर रोमांटिक सीन देने से बचती थी.
विनोद खन्ना हो गए थे वाकई में रोमांटिक?
इसी दौर में 1988 में माधुरी दीक्षित और अभिनेता विनोद खन्ना एक दूसरे के साथ आए और दोनों ने फिल्म दयावान में काम करना शुरू किया. इस फिल्म में कुछ सीन ऐसे थे जो काफी ज्यादा रोमांटिक थे. लेकिन फिल्म निर्माता चाहते थे कि इन्हें फिल्माया जाए. इसी कड़ी में फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार ऐसा हुआ जब पर्दे पर माधुरी दीक्षित को विनोद खन्ना के साथ रोमांटिक होना था.
लेकिन बताया जाता है कि शूटिंग के दौरान ही विनोद खन्ना असल जिंदगी में भी अपना आपा खो बैठे और माधुरी दीक्षित पर लट्टू हो गए. लेकिन स्क्रिप्ट के अनुसार इन्हें किया जाना भी जरूरी था. बाद में यह सीन जब सिनेमाघरों पर रिलीज हुए तब दर्शकों ने अपनी भौहें ऊंची कर करके इन्हें देखा और माधुरी दीक्षित को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया.
सिनेमाघरों पर फिल्म भी कुछ खास असर नहीं दिखा पाई और यह फिल्म फ्लॉप रही. जिसके बाद माधुरी दीक्षित ने कहा था कि जब उन्होंने यह फिल्म दोबारा स्वयं देखी तो उन्हें इस बात का पछतावा हुआ कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था बल्कि यह सीन फिल्माने से उन्हें ना कह देना चाहिए था.
मिली थी करोड़ों की फीस
इस फिल्म में माधुरी दीक्षित को सवालों के घेरे में तो डाला लेकिन इसी के साथ उन्हें इस फिल्म में मोटी फीस भी हासिल हुई थी. बता दें कि पर्दे पर सभी सीन फिल्माने के लिए माधुरी दीक्षित ने 9 करोड रुपए की फीस ली थी जो उस समय के लिहाज से काफी ज्यादा थी.
इसके अलावा यह बात भी सामने निकल कर आई थी कि फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद माधुरी दीक्षित ने फिल्म मेकर्स को यह सीन हटाने के लिए कह दिया था लेकिन उनकी मोटिफएस की वजह से बाद में उन्होंने इसमें अपनी रजामंदी दे दी.