कैटरीना का नाम टाइगर श्रॉफ की माँ आयशा श्रॉफ ने बदलकर कैटरीना कैफ किया था ।
आयशा श्रॉफ फिल्म बूम की फ़िल्म निर्माता थी , यही कैटरीना की पहली फिल्म थी ।
कैटरीना कैफ को प्रोनाउंस करना आसान था ।
कैटरीना कैफ अब अपने माँ पिता के संपर्क तक नहीं हैं ।
कैटरीना कैफ अपनी फिल्मों के रिलीज होने से पहले मंदिर , मस्जिद, और चर्च तीनों जगह जाती हैं ।
कैटरीना कैफ को पहला मॉडलिंग का ऑफर 14 साल की उम्र मे हवाई मे मिला था ।
कैटरीना कैफ बॉलीवूड की पहलीं ऐसी ऐक्ट्रिस है , जिनके जैसे बनने वाली बार्बी डॉल बनी ।