क्रिकेटर से कैसे 'शोले के सांभा' बन गए थे मैकमोहन?

क्रिकेट का शौक मैकमोहन को बचपन से ही था। 

उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम के लिए भी मैकमोहन ने खेल  था। 

मैकमोहन तय कर लिया कि अब उन्हें क्रिकेटर बनना ही है।

धर्मेंद्र को अपनी इस फिल्म के लिए मिले थे महज 51 रुपए: लेकिन आज है इतनी संपत्ति के मालिक

मैकमोहन  साल 1952 में मुंबई आ गए, और एक्टिंग में उनकी रुचि पैदा हुई।

मैकमोहन  साल 1964 में  फिल्म हकीकत से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

मैकमोहन  46 साल के करियर में करीब 175 फिल्मों में काम किया। 

मैकमोहन का जो किरदार सबसे मशहूर हुआ वो फिल्म शोले का सांभा था।

 मैकमोहन ने छोटे से किरदार से हमेशा के लिए अपनी पहचान बना ली।

युवराज सिंह और हेजल कीच ने शेयर की अपने बेटे की पहली तस्वीर और वीडियो: देख फैंस हुए इमोशनल