आज हम मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र कि उन दो बेटियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो लाइमलाइट से कोसों दूर रहती है. या ऐसा भी कह सकते हैं जिनके बारे में लोगों को बेहद कम जानकारी है. मित्रों आपको बता दें कि अभिनेता धर्मेंद्र की दो पत्नियां है जिसमें पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी है.
प्रकाश कौर से धर्मेंद्र की शादी 1954 में हुई थी जिसके बाद 1980 में धर्म परिवर्तन करके धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से कर ली थी. प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं जिनके नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल है.
जबकि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं जिनके नाम ईशा देओल और अहाना देओल है. जिनमें सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल और अहाना देओल बॉलीवुड में अपना करियर आजमा चुके हैं लेकिन धर्मेंद्र की दोनों बेटियां अजीता और विजेता इन से कोसों दूर है. केवल इतना ही नहीं फैमिली फंक्शंस में भी दोनों को ना के बराबर देखा जाता है.
View this post on Instagram
कहा जाता है कि धर्मेंद्र की यह इच्छा थी कि दोनों ही बेटियां बॉलीवुड से दूर रहें. दोनों की शादी भी काफी जल्दी हो गई थी और दोनों अपने परिवार में खुश है. लेकिन आपको बता दे कि अजीता और विजेता दोनों ही अब भारत में नहीं रहती बल्कि वह अमेरिका में शिफ्ट हो चुकी है.
अजीता देओल और विजेता देओल :–
मित्रों को बता दे कि बॉलीवुड से दूर रहने के बावजूद भी दोनों अपने करियर में सेटल है. धर्मेंद्र की बेटी विजेता की शादी बिजनेसमैन विवेक गिल से हुई है. विजेता स्वयं एक बिजनेस कंपनी में डायरेक्टर के पद पर काम कर रही है.
ajeita deol with bobby deol pic.twitter.com/NVnxBKw63V
— news letter (@newslet83450621) May 13, 2022
इनकी बेटी प्रेरणा गिल एक मशहूर राइटर है जिनकी भी 2017 में शादी हो चुकी है. मित्रों शायद आपको पता ना हो लेकिन धर्मेंद्र ने अपनी बेटी विजेता के नाम पर एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला हुआ है जिसका नाम विजेता प्रोडक्शन हाउस है. इस प्रोडक्शन हाउस से फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का निर्माण किया गया है.
इसके अलावा और सनी देओल और उनके अन्य परिवार जनों की कई फिल्में भी इसी प्रोडक्शन हाउस से बनी है. वहीं अगर बात करें उनकी दूसरी बेटी अजीता के बारे में तो अजीता अमेरिका की एक स्कूल में साइकोलॉजी टीचर है. वही उनके पति एक यू.एस. बेस्ट डेंटिस्ट है. आपको बता दें कि अजीता के घर का नाम डॉली है.