बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. साल 1995 में अपनी फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड में डेब्यूट करने वाले बॉबी देओल ने अब तक कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज दी है. एक समय के लिए वह फिल्मों से थोड़ी दूर हो गए थे लेकिन अब उन्होंने वापस एंट्री करली है.
फिल्मी लव स्टोरी
अगर बॉबी देओल पर्सनल लाइफ के बारे में तो उनकी पत्नी का नाम तान्या देओल है जो शादी से पहले तान्या आहुजा हुआ करती थी. दोनों के लव स्टोरी बिल्कुल फिल्मी प्रतीत होती है क्योंकि बॉबी को अपने सपनों की लड़की तान्या से पहली ही नजर में प्यार हो चुका था.
— news letter (@newslet83450621) May 13, 2022
बताया जाता है कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही बॉबी ने तान्या को एक रेस्टोरेंट में देखा था. जिसके दौराने बॉबी तानिया को अपना दिल दे बैठे और साल 1996 में ही दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली. आज दोनों दो बेटों के पेरेंट्स बन चुके हैं जिनमें बड़े बेटे का नाम आर्यमन देओल और दूसरे का धरम देओल है.
तान्या है बेहद अमीर
आपको बता दें कि तान्या भले ही बॉलीवुड में एक्टिव नहीं है लेकिन वह बेहद अमीर परिवार से ताल्लुक रखती थी. तान्या देओल दिवंगत मल्टीमिलेनियर बैंक देवेंद्र आहूजा की बेटी है जो सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर और 20th सेंचुरी फाइनेंस कंपनी के MD थे.
— news letter (@newslet83450621) May 13, 2022
जिनके पास अरबों की दौलत और कई बड़े बंगले थे. तान्या के अलावा देवेंद्र आहूजा के दो बच्चे और हैं जिनके नाम विक्रम आहुजा और मुनीषा है.
तान्या के पिता का शुरू हुआ अपने से आधी उम्र की लड़की के साथ अफेयर
जिस साल बॉबी और तान्या की शादी संपन्न हुई उसी साल आहूजा परिवार में एक वि’वाद हो गया. दरअसल शादी के कुछ ही समय बाद यह खबर सामने आई थी कि तान्या के पिता देवेंद्र का अपने से आधी उम्र की एक एयर होस्टेस के साथ अफे’यर चल रहा है.
— news letter (@newslet83450621) May 13, 2022
अपने प्यार के चलते देवेंद्र अपने 5000 स्क्वायर फीट के बंगले को छोड़कर नरिमन पॉइंट पर स्थित कफ परेड के एक अपार्टमेंट में रहने लगे थे. इस दरमियान देवेंद्र की वाइफ ने उन्हें छोड़ दिया. साथ ही बेटे विक्रम और मुनीषा ने भी अपने पिता से दूरी बना ली थी. दोनों ही बच्चे अपने पिता के इस संबंध से बेहद नाराज थे लेकिन वही बॉबी और तान्या देवेंद्र आहूजा को सपोर्ट कर रहे थे.
साले को कर दिया प्रॉपर्टी से बाहर
जून 2010 में देवेंद्र आहूजा ने न्यूज़पेपर में एक पब्लिक नोटिस के जरिए अपने बेटे विक्रम आहूजा को अपनी सभी संपत्तियों और बिजनेस से बेदखल करने की जानकारी साझा की. उन्होंने अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे के बजाय दामाद को देने का निर्णय बना लिया.
— news letter (@newslet83450621) May 13, 2022
ऐसा दावा किया गया कि देवेंद्र ने अपनी पूरी 300 करोड की प्रॉपर्टी अपनी बेटी तान्या के नाम कर दी. मुंबई मिरर की रिपोर्ट में तो यह भी कहा गया कि साल 2010 तक देवेंद्र अपने दामाद के डूबते करियर को बचाने के लिए ऐसा कर गए.
अगस्त 2010 में देवेंद्र आहूजा की मौत हो गई जिसके बाद बॉबी देओल ने ही अपने ससुर अंतिम संस्कार भी किया गया बेटे विक्रम को इसे करने की अनुमति नहीं दी गई. टाइम्स ऑफ इंडिया को साल 2010 में दिए गए अपने इंटरव्यू में विक्रम ने कहा था ‘मैं टूट चुका हूं.
मेरे अंकल ने बताया कि अग्रवाल और मेरी बहन तान्या के कहने पर मुझे मेरे पिता का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया. हमारे प्रोफेशनल अलगा’व थे लेकिन पर्सनल नहीं थे. वह मेरे पिता थे और मैं उन्हें दिल से प्यार किया करता था. लेकिन मेरे साथ जो भी हुआ है बेहद गलत है’.