जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन लव स्टोरी 

जसप्रीत बुमराह ने उनकी पत्‍नी संजना गणेशन दोनों एक-दूसरे के बारे में सोचते थे कि घमंडी है।

जसप्रीत बुमराह संजना गणेशन दोनों की बातचीत 2019 शुरू हुई।

इसके बारे मे कई लोगों को पता नहीं था कि बुमराह और संजना एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

कुलदीप सेन: सैलून वाले का बेटा जिस ने IPL में राजस्थान को अंतिम ओवर में जिताया, कौन है यह खिलाड़ी?

जसप्रीत और संजना दोनों की शादी की खबरें आई, तब लोगों को इनके रिश्ते के बारे में पता चला।

बुमराह और संजना ने इस साल मार्च में गोवा में शादी की।

बुमराह ने बताया कि संजना का पहला इंप्रेशन उन पर अच्‍छा नहीं पड़ा था। उन्‍हें लगा था कि स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटर घमंडी है।

बुमराह ने कहा कि यही कहानी संजना की तरफ से भी है। उसको लगा कि बुमराह बहुत घमंडी है।

IPL ने उत्तराखंड के इस युवक को बना दिया रातों-रात करोड़पति, परिवार ने कहा यकीन नहीं होता….