ईशा देओल इस वजह से बॉलीवुड से दूर रहीं अबतक 

ईशा देओल दस साल बाद फिर बॉलीवुड में वापसी कर ली हैं। 

ईशा देओल अजय देवगन की वेब सीरीज 'रुद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस' से कमबैक कर लिया हैं।

ईशा अपना घर परिवार बसानाचाहती थी । 

क्या हुआ है इस बॉलीवुड को? चारों और तलाक ही तलाक, सलमान खान के भाई सोहेल लेंगे पत्नी सीमा से तलाक

ईशा ने बताया की अगर काम करती तो अच्छे से इन्जॉय नहीं कर पाती।  

वही जब आपके बच्चे बहुत छोटे होते हैं, तो हर चीज पर सही ध्यान देना होता है।

आपको हर चीज सही समय पर करनी होती हैं । 

ईशा को लगता है कि एक महिला के लिए घर बसाना और परिवार शुरू करना "महत्वपूर्ण" है।

4 बच्चों के पिता सलीम खान ने कर ली थी सब के विरोध के बावजूद दूसरी शादी, जानिए क्यों?