गोविंदा संग डांस करती दिखीं ईशा देओल, वीडियो शेयर बोलीं...

हाल ही मे अभीनेत्री ईशा देओल और गोविंदा दोनों एक इंस्टाग्राम पर विडिओ शेयर किया हैं

इस वीडियो में उनके साथ गोविंदा भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा- खुद गोविंदा जी के साथ..

स्नेहा पाॅल इस वेब सीरीज के लिए दिए थे जमकर बो’ल्ड सीन: ये है वायरल सीन, अकेले हो तो ही क्लिक करना

ईशा ने कैप्शन में आगे लिखा की, आपके साथ नाचने का अलग ही आनंद है। 

ये डांस गोविंदा के फेसम गाने 'आप के आ जाने से' पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

ईशा देओल को गोविंदा इस विडिओ मे ईशा देओल को गोविंदा दोनों का गजब डांस मूव्स देखा जा सकता है.

ईशा ने गोविंदा के साथ डांस करने के लिए उनका ही फेमस गाना चुना। 

सलमान से ब्रेकअप के कारण शाहरुख ने ऐश्वर्या बहार कर दिया था फिल्म ‘वीर जारा’ से, कहा मैंने ऐश्वर्या के साथ गलत किया