लेडी कॉप का खौफनाक खूनी इंतकाम, रोंगटे खड़े कर देगा

ये फिल्म डायरेक्टर अरुण मथेश्वरण की एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म है। 

इस फिल्म के मुख्य किरदार में अभीनेत्री कीर्ति सुरेश हैं।

अभीनेत्री कीर्ति सुरेशने  पोन्नी नाम की महिला कांस्टबेल का रोल निभाया है.

सलमान खान से ब्रेकअप महंगा पड़ा था ऐश्वर्या राय को, निकाल दिया गया था इन 5 मशहूर फिल्मों से बाहर

इस फिल्म मेदूसरा मुख्य किरदार K. Selvaraghavan (सांग्या) का है। 

 K. Selvaraghavan (सांग्या) ने पोन्नी के सौतेले भाई के रूप में दर्शाया गया है.

इस फिल्म में कीर्ति सुरेश का इंतकाम बहुत ज्यादा ही खौफनाक है.

इस फिल्म मे इतना डरावना कि वो अपना रेप करने वाले आरोपियों के प्राइवेट पार्ट को तेजाब से जला देती है। 

कीर्ति का किरदार इतना दहशत भरा कि इंसान को जानवरों की तरह गला काटकर हलाल कर देती है। 

अगर उस दिन समय पर नहीं पहुंचते धर्मेंद्र तो इस एक्टर से हो जाती हेमा मालिनी की शादी